May 19, 2024

चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में आज होने वाली भीम आर्मी की महापंचायत स्थगित, सामने आई ये वजह

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में आज होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. भीम आर्मी ने 3 जुलाई को एक महापंचायत का आह्वान किया था, लेकिन अब इस महापंचायत को रद्द कर दिया गया है. भीम आर्मी का कहना है कि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन वो अभी इस जांच से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने पुलिस को अभी और समय दिया है ताकि इस पूरे षडयंत्र का खुलासा किया जा सके.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने महापंचायत रद्द होने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने चंद्रशेखर पर हुए हमले के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वो अभी इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है. इसलिए पुलिस प्रशासन को समय दिया जा रहा है कि ताकि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले हमलावरों और इसके पीछे जिसका हाथ है उसे बेनकाब किया जाए. विनय रतन ने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस साजिश का खुलासा करे कि चंद्रशेखर पर हमला किसने और क्यों किया. इस हमले के पीछे के मुख्य सूत्रधार कौन हैं.

भीम आर्मी की महापंचायत स्थगित

भीम आर्मी ने कहा कि हमने इस महापंचायत को फिलहाल इसलिए रद्द किया है ताकि पुलिस प्रशासन को और समय दिया जा सके और वो ये न कहें कि हमें जांच का समय नहीं मिल पाया. महापंचायत को फिलहाल स्थगित किया गया है. अगर पुलिस ने इस षडयंत्र का खुलासा नहीं किया और हमलवारों को बेनकाब नहीं किया तो जल्द ही महापंचायत की तारीख का एलान किया जाएगा, तब तक कार्यकर्ता महापंचायत की तैयारी में जुटे रहेंगे.

आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ पर 28 जून को उस वक्त हमला हुआ था जब वो सहारनपुर के देवबंद से होते हुए समर्थकों के साथ गाड़ी से जा रहे थे, इसकी दौरान पास से गुजर रही एक गाड़ी से कुछ हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की थी. इस हमले में एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई, जिसके बाद तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हमले के बाद विरोधी दलों ने सत्तापक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com