May 3, 2024

विधानसभा सत्र: बुधवार को सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण बिल।

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तराखंड शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें 23 दिसंबर को सदन में होने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई। वहीं इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के उपरांत बताया कि 23 दिसंबर को सदन के पटल से उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण(संशोधन ) विधेयक 2020, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 907 संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020 पारित होंगे।

वहीं हेमंवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर पुनर्विचार हेतु रखा जाएगा। साथ ही बीस अध्यक्ष अग्रवाल ने अवगत किया कि 23 दिसंबर को आधा दिन असरकारी दिवस होगा साथ ही प्रश्नकाल चलेगा। कल दोबारा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है। उक्त बैठक में प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदेयश, विधायक प्रीतम सिंह, विधायक खजान दास, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के सचिव प्रेम सिंह खीमपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com