April 30, 2024

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कैसी चल रही है योग दिवस की तैयारियां

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने  दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की जानकारी दी. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित होने वाले सामूहिक योग प्रदर्शन के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफ लाइन पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभिन्न आयोजन समितियों का गठन कर दिया गया है. आयोजन स्थल तक लोगों को लाने और ले जाने की सुविधा के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की गई है. रूट चार्ट बना लिया गया है.

उन्होंने बताया कि आईआरडीटी में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. देहरादून और हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर दो सप्ताह का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है. गुरुवार को कर्टेन रेजर कार्यक्रम किया गया. इसमें बड़ी संख्या में योग गुरू और प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.

केदारनाथ पुनर्निर्माण के संबंध में मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि मंदिर चबूतरे का विस्तार 1500 वर्ग मीटर से 4125 वर्ग मीटर कर दिया गया है. मंदाकिनी और सरस्वती नदी संगम स्थल से 270 मीटर दूरी तक मंदिर का खुला दृश्य दिखाई दे रहा है. इस मार्ग की चौड़ाई 50 फीट कर दी गई है. मार्ग के दोनों किनारों पर केबल और ड्रेनेज के लिए डक्ट बनाए जा रहे हैं.

केदारनाथ पुनर्निर्माण के बारे में वेबसाइट shrikedarnathcharitabletrust.uk.gov.in लांच कर दी गई है. सिंह ने बताया कि मंदाकिनी के दाहिने तट से लगभग 150 मीटर ऊंचाई पर मौन साधना स्थल का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. केदारनाथ धाम के महात्म्य पर केदारगाथा मोबाइल एप्प विकसित किया गया है. समस्त केदारपुरी और पड़ावों पर फ्री वाईफाई सुविधा दी जा रही है. इसके लिए 10 सेक्टर एंटीना लगाए गए हैं. जीएमवीएन द्वारा डिजिटल ट्रांज़ेक्शन शुरू कर दिया गया है. गुजरात सरकार के सहयोग से अलंग (गुजरात) शिप ब्रेकिंग यार्ड से 6 टन रबर मैट प्राप्त हो गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रबर मैट विभिन्न स्थानों पर बिछाए गए हैं.

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि केदारनाथ मंदिर के खुले आंगन और प्रांगण से श्रद्धालुओं में उत्साह है. इस बार रिकॉर्ड यात्री केदारधाम पहुंच रहे हैं. बीते सालों में पूरे यात्रा सीजन में जितने यात्री आते थे, उतने यात्री अब तक दर्शन कर चुके हैं. अभी तक साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु/यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com