May 1, 2024

देहरादून में तीनों शहीदों के नाम पर होंगे ‘सड़क-चौराहे’

कश्मीर में शहीद देहरादून के तीन जांबाजों की शहादत को याद रखने के लिए नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों को उनका नाम देगा। मेयर सुनील उनियाल गामा ने तय किया है कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर उनके इलाके की सड़क और चौराहे का नाम रखा जाएगा।  बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। बताते चलें कि किसी भी शहीद, महान व्यक्ति आदि के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का अधिकार नगर निगम बोर्ड का होता है। इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाना होता है।

बोर्ड बैठक 28 फरवरी को : नगर निगम दूसरी बोर्ड बैठक की तिथि आखिरकार तय कर दी गई है। बोर्ड बैठक 28 फरवरी को होगी। हालांकि इससे पहले बोर्ड की बैठक 22 से 25 फरवरी के बीच कराने की योजना थी, लेकिन तैयारियों के अभाव में तिथि पीछे करनी पड़ी है। हालांकि मेयर सुनील उनियाल गामा बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार करने के निर्देश एक सप्ताह पहले ही दे चुके थे।

मेयर सनील उनियाल गामा ने कहा कि  देहरादून के तीनों शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। इसलिए नगर निगम की 28 फरवरी को होने वाली बैठक में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा।  

शहीद चित्रेश बिष्ट का आवास नेहरू कालोनी लक्ष्मी रोड चौराहा से धर्मपुर एसबीआई शाखा के बीच है। इसलिए नेहरू कालोनी लक्ष्मी रोड चौराहे का नाम शहीद बिष्ट के नाम रखे जाने का प्रस्ताव वह बोर्ड में रखेंगे। साथ ही इस चौराहे के बगल में पार्क का नाम उनके नाम पर रखे जाने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी दिया जाएगा। 
अमित भंडारी, पार्षद धर्मपुर वार्ड

शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल का आवास नेशविला रोड से डंगवाल मार्ग की तरफ है। इसलिए मेरी ओर से डंगवाल मार्ग को शहीद विभूति के नाम पर रखने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। 
रमेश बुटोला, पार्षद डोभालवाला वार्ड

सीआरपीएफ के शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े भाई का आवास विद्या विहार में है। इसलिए इस वार्ड के अंतर्गत पथरीबाग चौक का नाम मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। 
राजपाल सिंह, पार्षद विद्या विहार वार्ड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com