April 27, 2024

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन यातायात पर लगी 11 घंटे की रोक, नर्मदा नदी अपने खतरे के निशान के पार

गुजरात में भरुच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच बहने वाली नर्मदा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिस वजह से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन यातायात को रविवार रात से लगभग 11 घंटे तक रोक दिया गया है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य पीआरओ सुमित ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि नदी अभी भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी को रोक दिया गया है। ट्रेनों में फंसे यात्रियों के लिए चाय और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ घंटों के भीतर नदी का पानी अपने खतरे के स्तर से नीचे चला जाएगा।

मुख्य पीआरओ ने कहा, ‘यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है।’ पश्चिमी रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘बाढ़ की वजह से करीब आधे दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसमें तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है।’

रविवार को गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण नीचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इसमें कई गांव का संपर्क भी टूट गया। वहीं नर्मदा समेत कई नदियां अपने पूरे उफान पर थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com