May 17, 2024

उत्तराखंड : गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण,डिग्री काॅलेजों में दस फीसदी सीट वृ़द्ध

देहरादून । प्रदेश सरकार ने छात्र हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पिछले लंबे समय से छात्र डिग्री काॅलेजों में सीट वृद्धि की मांग कर रहे थे, जिसे आखिकार सरकार ने पूरा कर दिया है। इससे उन छात्रों को सीधे लाभ मिलेगा जो एडमिशन से वंचित रह गये थे। उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के 17 राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर मवाविद्यालयों में सीट वृद्धि का शासनादेश भी जारी कर दिया है।

वृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनन्द बर्द्धन ने प्रदेश के 17 राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में 10 फीसदी सीट बढाने का आदेश जारी किया।
उधर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के छात्रों ने सरकार के फैसले स्वागत किया है। छात्र नेताओं ने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल के अथक प्रयासों से उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने का शासनादेश जारी जारी हो पाया । पिछले कई दिनों से रुद्रपुर के छात्र सीटों को बड़ाने के लिए आंदोलन रत थे। कुछ दिन पूर्व छात्रों के प्रतिनिधि मंडल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री से पिछले दिनों वार्ता भी गयी गयी थी। जिसमे उन्होंने सीटों को बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया था ।

गौरतलब हो कि पूर्व में उत्तराखंड में अनारक्षित श्रेणी के गरीब छात्रों को सरकारी विश्वविद्यालयों तथा डिग्री कॉलेजों में प्रवेश में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने को लेकर। . केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश का पालन करते हुए इस संबंध में प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) आनंद बर्धन द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिया था। राज्य में अनारक्षित श्रेणी के गरीब छात्रों को सरकार द्वारा संचालित आधा दर्जन विश्वविद्यालयों, 104 डिग्री कॉलेजों तथा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त 17 डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के समय आरक्षण का लाभ मिलेगा. बर्धन ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों और डिग्री कॉलेजों के प्रशासकों को आदेश लागू करने को कहा है.।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com