May 21, 2024

उत्तराखंड चुनावी सर्वे: नेतृत्व परिवर्तन से बीजेपी को नुकसान, 2022 में जा सकती है सत्ता, कांग्रेस की वापसी?

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं, 18 मार्च को प्रदेश सरकार की चौथी सालगिरह रही। इन चार सालों में बीजेपी ने अभी तक दो मुख्यमंत्री दिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ रावत अब प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश भर में बीजेपी की काफी किरकिरी भी हुई। जनता ने सीएम बदलने के फैसले को सिरे से खारिज कर दिया है, जो अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन चुका है।

चुनावी सर्वे में इस बात की पुष्टी हो चुकी है कि त्रिवेंद्र रावत को सीएम पद से हटाकर बीजेपी को 2022 विधानसभा में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सर्वे में 47 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के सीएम बदलने के फैसले को गलत बताया है, जिससे आगामी चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है।

वहीं, तीरथ रावत के नेतृत्व में बेहतर प्रशासन को सिर्फ 26 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया है जबकि 54 प्रतिशत लोगों का मानना है कि तीरथ रावत प्रशासन को बेहतर करने में सक्षम नही हैं।

सीएम बदलने से बीजेपी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी नुकसान होने जा रहा है। बीजेपी को 24 से 30 सीट मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 32 से 38 सीट मिलने जा रही है। बीजेपी का वोट प्रतिशत गिरकर 38 प्रतिशत पर जा पहुंचा तो वहीं कांग्रेस का बढ़कर 41 प्रतिशत।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार साल पर बोले त्रिवेंद्र; गैरसैंण रही प्राथमिकता, घर-घर न्यायलय पर है टीस

सर्वे में साफ तौर पर जाहिर हो रहा है बीजेपी ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर खुद ही अपनी पॉलिटिकल हत्या कर दी है। सर्वे में त्रिवेंद्र नेतृत्व को जनता ने सीरे से नकार कर अब बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस चुनावी वर्ष में तीरथ पर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने से लेकर संगठन को मजबूत करने का दबाव बना हुआ है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com