April 28, 2024

उत्तराखंड: 5 लोकसभा सीटों पर 58 फीसदी मतदान

देहरादून/ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक करीब 57.85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के बीच टक्कर है। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम छह बजे तक 57.85 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। कुल 78.56 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। पहाड़ी राज्य में 52 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया, ‘हमारे सुरक्षा बल शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं।’  कुल 11,229 मतदान केंद्रों में से लगभग 697 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 656 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। अधिकांश संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले जैसे मैदानी क्षेत्रों में हैं। सभी पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। टिहरी गढ़वाल में बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के प्रीतम सिंह, गढ़वाल में तीरथ सिंह रावत (बीजेपी) और मनीष खंडूड़ी (कांग्रेस), अल्‍मोड़ा (SC) में अजय टम्‍टा (बीजेपी) और प्रदीप टम्टा (कांग्रेस) और हरिद्वार में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (बीजेपी) और अंबरीश कुमार (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com