April 27, 2024

भारत में मेरी जान को खतरा – विजय माल्या

लंदन। विवादों में घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या प्रत्यर्पण मुकदमे से पहले की सुनवाई के लिए लंदन की एक स्थानीय अदालत पहुंचे जहां उन्होंने भारत में अपनी जान का खतरा बताया। सोमवार को हई सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को भारत में जान का खतरा है। माल्या ने एक बार फिर दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप आधारहीन और झूठे हैं। इससे पहले की सुनवाई में माल्या ने भारत की खराब जेलों का हवाला दिया था।

61 वर्ष माल्या इस समय प्रत्यर्पण वारंट मामले में जमानत पर हैं। उन्हें प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई शुरू होने तक अदालत के समक्ष हाजिर होने से छूट दी गई थी। यह सुनवाई 4 दिसंबर को शुरू होगी। बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में विवादों में घिरने के बाद भारत से निकलकर ब्रिटेन में रह रहे माल्या बार-बार कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। बता दें कि भारत में माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है। इसको लेकर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है। माल्या ने दो मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था और तब से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com