May 19, 2024

स्वास्थ्य विभाग के ‘आयरन फोलिक सिरफ’ से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

देहरादून। देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल में बच्चों को आयरन फोलिक सिरप पिलाये जाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ती देख इन बच्चों को तुरंत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों को इजेंक्शन दवायें देकर उनकी हालत में सुधार आया। इस दौरान कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्मान भी दून चिकित्सालय पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक रेस्ट कैंप स्थित होम प्रोजेक्ट स्कूल मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को फोलिक सिरफ पिलाई गई। सिरफ पीने के बाद बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी बैचेनी की शिकायत शुरू हो गई। जिससे बच्चे जोर-जोर से रोने लगे और स्कूल में हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी से अभिभावकों को हुई तो वे स्कूल में बड़ी संख्या में वे पहुंच गए और बच्चों को स्कूटर-मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में दून अस्पताल लेकर पहुंचे।

इस बीच क्षेत्र में रहने वाले महानगर कांग्रेस के महामंत्री आदर्श सूद ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना को घटना की जानकारी दी।

कांग्रेस नेता धस्माना ने तत्काल दून अस्पताल के प्राचार्य डॉ० सयाना को बच्चों के इलाज के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा और स्वयं दून अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के डॉक्टर मुकेश उपाध्याय से बातचीत कर उनका इलाज शुरू करवाया। और घबराए हुए अभिभावकों को ढाढस बंधाया।

डाक्टरों ने बच्चों को दवाइयें और इजेक्शन दिए और तकरीबन पौना घंटा बच्चें को देख-रेख में रखकर जब सभी बच्चे सामान्य हो गए तो धस्माना ने सभी बच्चों से तबियत के बारे में पूछा और फिर डॉ० मुकेश उपाध्याय से परामर्श किया और सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

इस दौरान धस्माना के साथ ब्लाक प्रमुख धर्मपुर ललित भद्री, आदर्श सूद, पूर्व पार्षद अनुप कपूर और अनुज दत्त शर्मा उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com