May 17, 2024

माहौल बताता है, देवभूमिवासी भी 400 पार की गारंटी दे रहे हैंः तीरथ

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और निवर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत की बात कही है। लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौटने के बाद उन्होंने बयान दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने जो लक्ष्य दिया है, एनडीए 400 पार और भाजपा 370 पार, उस दिशा में हम आगे बढ़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन और लक्ष्य पूरा करने में भाजपाई जुटे हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अंग्रेजों ने दार्जिलिंग और शिमला में ट्रेन पहुंचाई थी और आजाद भारत में पहाड़ों पर अगर किसी ने ट्रेन चढ़ाई है तो फिर वह पीएम मोदी ने किया है।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि लोग डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के प्रत्यक्ष गवाह है और मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने की शुरुआत उत्तराखंड से करना चाहतें हैं। वहीं विपक्षी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुस्ती और हालात बता रहे हैं कि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने वाली है।

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर और जन सुविधाओं का जो हाइवे तैयार किया हैं उसपर विकास की गाड़ी सुपर फास्ट दौड़ने लगी है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने विकास के मुद्दे पर राजनीति नही की है। पक्ष विपक्ष किसी भी माध्यम से विकास का कोई मुद्दा आया उसे तत्काल हमारे द्वारा केंद्र सरकार से विचार कर हल करवाया गया। जबकि विपक्ष की सरकारों में यह सारी प्रक्रिया सिर्फ केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देने और अखबार में फोटो छपाने तक सीमित रहती थी। जो जोशीमठ में विरोध आंदोलन को लीड करते थे वे विकास कार्यों को देखकर स्वागत करते थे। कार्बेट और राजा जी पार्क के 26 गांवों में पर्यावरण कानूनों के चलते जरूरी सुविधाओं की कटौती को समाप्त करवाया ।

उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का हवाला देते हुए पलटवार किया कि कांग्रेस के नेता अपनी हार स्वीकार चुके हैं तभी वह हकीकत बयां करते हैं कि उनकी पार्टी सुस्त हो गई है और भाजपा चुस्त। आज हालत यह है कि जनता भी अपना कीमती वोट विपक्षी उम्मीदवार को देकर बरबाद नही करना चाहती है। लिहाजा किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, जब 4 जून को परिणाम आए और कई कांग्रेस एवं विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत भी नही बच पाए।

पूर्व सीएम ने टिकट नहीं मिलने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, हम कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता के नाते जो जिम्मेदारी दी जाती है उसका मेरे द्वारा भी निर्वहन किया जा रहा है। भाजपा का सिद्धांत है, राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और स्वयं के लिए सोचना तृतीय होता है । मुझे तो पार्टी ने एमएलसी, विधायक, दायित्वधारी रहा, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री लगभग सभी पद और भूमिका मुझे पार्टी ने दिया। मुझे अपनी उम्मीद से भी अधिक पार्टी ने मुझे दिया।

पत्रकार वार्ता में सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मंडोली, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डाबर, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, कमलेश रमन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com