April 28, 2024

सिराज की रौशनी ने लिखी भारत की जीत, बुझ गये श्रीलंका के चिराग़

प्रखर प्रकाश मिश्रा

श्रीलंका। दस विकट से भारत की ऐतिहासिक जीत, शुभमन के नाबाद 27 (19) ईशान के नाबाद 23 (18) की मदद से मात्र 37 गेंदों में ख़त्म कर दिया खेल। सिराज 6 विकट की सुनामी में डूबा श्रीलंका, हार्दिक के तीन शिकार और बुमराह का एक, रोहित शर्मा की टीम ने बौना कर दिया एशिया की सभी टीमों को और तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर एक।

भारतीय तेज गेंदबाज़ों के तूफ़ान ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी का महल ताश के पत्तों के तरह ढह गया और भारत के तीनों तेज गेंदबाज़ों ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए किसी भी अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय फ़ाइनल मुक़ाबले में विरोधी टीम को पचास रन न्यूनतम स्कोर पर समेट विश्व रिकॉर्ड क़ायम कर दिया.

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और उसने यह फ़ैसला कर अपनी कब्र ख़ुद ही खोद दी क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज़ों की टिगड़ी सिराज, बुमराह और हार्दिक की आग उगलती गेंदों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सूखे पत्तों की तरह चरमरा कर पवेलियन लौट गये, भारत की इस शानदार गेंदबाज़ी में उसकी फ़ील्डिंग लाजवाब रही, भारतीय खिलाड़ियों ने आज कोई भी कैच नहीं छोड़ा. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की कमर एक ही ओवर में टूट गई जब सिराज ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के चार बल्लेबाज़ों का शिकार कर लिया.

भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बुरी तरह से हवा निकालते हुए उसे सिर्फ 50 रनों पर ढेर कर दिया. इसमें सिराज ने छह और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. भारत का चमका ‘सिराज’ बुझा दिया श्रीलंका का चिराग़

भारतीय तेज गेंदबाज़ों के तूफ़ान ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी का महल ताश के पत्तों के तरह ढह गया और भारत के तीनों तेज गेंदबाज़ों ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए किसी भी अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय फ़ाइनल मुक़ाबले में विरोधी टीम को पचास रनों के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट रिकॉर्ड क़ायम कर दिया.

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और उसने यह फ़ैसला कर अपनी कब्र ख़ुद ही खोद दी क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज़ों की तिगड़ी सिराज, बुमराह और हार्दिक की आग उगलती गेंदों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सूखे पत्तों की तरह चरमरा कर पवेलियन लौट गये, भारत की इस शानदार गेंदबाज़ी में उसकी फ़ील्डिंग लाजवाब रही, भारतीय खिलाड़ियों ने आज कोई भी कैच नहीं छोड़ा. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की कमर एक ही ओवर में टूट गई जब सिराज ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के चार बल्लेबाज़ों का शिकार कर लिया.

भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की हवा निकालते हुए उसे सिर्फ 50 रनों पर ढेर कर दिया. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन में सिराज ने छह और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. मेंडिस के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका श्रीलंका की पारी को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा (0) को केएल राहुल के हाथों लपकवा कर दिया. और फिर यहां से मोहम्मद सिराज की ऐसी सुनामी आई की श्रीलंका इसमें डूब गई . और देखते ही देखते उसके 6 विकेट सिर्फ 12 रन ही गिर गए. इसमें सिराज के एक ओवर में चटकाए गए 4 सहित कुल छे विकेट शामिल रहे. और यहां से सवाल यह पैदा होने शुरू हो गए थे कि क्या श्रीलंका पचास का आंकड़ा छू भी पाएगा. वास्तव में अगर विराट कोहली के ओवर-थ्रो से छह रन नहीं आते, तो मेजबान टीम यह आंकड़ा भी नहीं छू पाती. सिराज के बाद हार्दिक पांड्या अटैक पर आए, तो उन्होंने भी लंका पर नियमित अंतराल पर वार किए. और देखते ही देखते पूरी श्रीलंकई टीम सिर्फ 15.2 ओवरों में 50 रन पर ढेर हो गई. इसमें मोहम्मद सिराज ने छह, हार्दिक ने तीन और बुमराह ने एक विकेट लिया.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और इलेवन में बदलाव भी किया, लेकिन ये दोनों पहलू ही मानो उसके लिए मनहूस साबित हुए. और श्रीलंका टीम अपने वनडे इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल ग्प् इस प्रकार हैंरू

भारत इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चौरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com