May 3, 2024

प्रधानमंत्री “जन-धन योजना” से गरीबों के जीवन में आया क्रांतिकारी सुधार: सीएम रावत।

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से गरीबों के जीवन में काफी सुधार हुआ है। सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सीधे गरीब व्यक्ति के खाते में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद की सबसे बडी योजनाओं में से एक, “जन-धन योजना” ने सफलतापूर्वक 06 वर्ष पूरे कर लिये हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ वित्तीय समावेशन की इस योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार आया है। उत्तराखण्ड को भी इसका काफी फायदा हुआ है।

राज्य में “जन-धन योजना” के कुल लाभार्थियों की संख्या 2645447 है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1752536 और शहरी क्षेत्रों में 892911 लाभार्थी हैं। राज्य के लाभार्थियों के खाते में कुल बेलेंस रू. 1345.42 करोड़ है।  मुख्यमंत्री ने गरीबों के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com