May 20, 2024

नकलविरोधी कानून को लेकर सियासत शुरू, विपक्षी कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

देहरादून। उत्तराखण्ड में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने नकल रोकने के लिए कानून बनाने का फैसला किया हैं। जिसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका हैं। खास बात ये है कि नकल रोकने के लिए तैयार होने वाले इस कानून को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार के नकल विरोधी कानून को राजस्थान की नकल बताया है।

वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट बैठक में भी नकल विरोधी कानून से जुड़े ड्राफ्ट को लाया जाएगा। जिसे बाद में आगामी विधानसभा सत्र में इससे जुड़े विधेयक को पेश किया जा सकता हैं। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा को कांग्रेस ने घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस का कहना कि धामी सरकार नकल विरोधी कानून की भी नकल कर रही है। अभी धामी सरकार ने राजस्थान सरकार की नकल करते हुए इस कानून को लाने का काम किया है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा सरकार के कांग्रेसी राज्यों में हुए कामों की नकल करने का आरोप लगया हैं। उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा हमेशा कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगाती रही है, लेकिन भाजपा बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाओं और कानूनों को लाने के लिए कांग्रेसी सरकारों की नकल करती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com