May 18, 2024

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: नीरो की तरह है मोदी सरकार! दिग्विजय सिंह बोले- ‘मणिपुर जल रहा है, पीएम ग्लोबल दर्शन कर रहे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. कांग्रेस पीएम मोदी की इस राजकीय यात्रा को लेकर लगातार निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा को आड़े हाथ लिया.

उन्होंने ट्विटर के जरिये कहा कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है और चीन ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी सादिज मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की मांग पर अड़ंगा लगा दिया है.

‘मणिपुर जल रहा, पीएम कर रहे योग’- कांग्रेस नेता

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”जब मणिपुर जल रहा था, हमारे पीएम संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे. जब चीन साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर अड़ंगा लगा रहा था, पीएम मोदी यूएन में योग कर रहे थे. क्या ये आपको रोम के जलने पर नीरो के बांसुरी बजाने की याद नहीं दिलाता. क्या मोदी शासन भी नीरो के शासन की तरह नहीं है?”

पीएम मोदी पर हमलावर है कांग्रेस

कांग्रेस मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की ‘चुप्पी’ पर लगातार सियासी हमला बोल रही है. ऐसे समय में प्रधानमंत्री की अमेरिका की राजकीय यात्रा ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है. बता दें कि मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को एक प्रस्ताव पर टांग अड़ा दी थी. जिसमें 2008 के मुंबई हमलों के आरोपी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने की मांग की गई थी. भारत ने चीन की इस हरकत को छोटी वैश्विक राजनीति की सोच करार दिया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com