May 18, 2024

‘पीएम मोदी मुसलमानों को हिंदू बनाने की कोशिश नहीं कर रहे,’ तिब्‍बत के ‘राष्ट्रपति’ ने कैसे की विदेशियों की बोलती बंद, देखिए VIDEO

भारत और चीन के बीच सदियों तक एक स्‍वतंत्र देश के रूप में जाने जाते रहे तिब्‍बत पर अब चीन का कब्‍जा है. हालांकि, आज भी वहां से तिब्बतियों की निर्वासित सरकार चलती है; और निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने अभी जो भारत के बारे में कहा है, उसे सुनकर भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाएगा. राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि भारत दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों में से एक है. वहां इतनी विविध संस्कृति, इतने सारे धर्म और अलग-अलग तरह के लोग हैं, कि उस पर गर्व होता है.’

निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ऑस्ट्रेलिया के नेशनल प्रेस क्लब को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनसे चीन और भारत के बारे में सवाल किए गए थे, तो पेंपा त्सेरिंग ने प्रेस क्लब ऑफ ऑस्ट्रेलिया को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ घटनाओं के कारण, भारत पर उंगली नहीं उठाई जा सकतीं. भारत में मुस्लिमों पर अत्‍याचार के सवाल पर तिब्बती राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत के बाहर के लोगों में भारत की स्थिति के बारे में ढंग से समझ नहीं है. मेरा जन्म भारत में हुआ है, तो मुझे वहां का हाल पता है. आप जो कह रहे कि भारत में मुसलमानों पर हमले हुए हैं, तो बता दूं ऐसा नहीं है जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाया जा रहा है.’

‘भारत में हर नागरिक को समान अधिकार हैं’

राष्ट्रपति पेंपा त्सेरिंग ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत के प्रधानमंत्री मोदी की दमनकारी नीतियों के बारे में काफी कुछ दिखाया जा रहा है. किसी भी घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराया जाता है. तो मैं बताता हूं, कि मोदी मुसलमानों को हिंदू बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वहां मुस्लिम ही नहीं, अपितु विविध संस्कृति, मजहबों के लोग रहते हैं और सबको समान अधिकार हैं. मुझे लगता है कि भारत दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों में से एक है. हां, कुछ गौरक्षक जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन ‘हिंदुत्व’ का शोर उतना नहीं है, जितना अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बताया जा रहा है. मुस्लिमों को टारगेट करना, वास्तविकता नहीं है.”

‘यह दुनिया के सबसे सहिष्णु देशों में से एक है’

पेंपा त्सेरिंग के संबोधन की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शेयर की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारत के बारे में सवाल पूछे जाने पर पेन्पा त्सेरिंग ने क्‍या कहा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com