May 20, 2024

तो क्या शिक्षा मंत्री को अधिकारियों ने बच्चों के नामांकन के ग़लत आँकड़े दे दिए ?

स्कूली शिक्षा में बच्चों के विद्यालय छोड़ने की दर इतनी अधिक है कि मंत्री जी का बयान बताता है कि शिक्षा विभाग में कितनी अंधेरगर्दी है । विगत चार वर्षों में एक लाख से ज़्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों को छोड़ चुके हैं । विभागीय अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री की ही किरकिरी करा डाली। सरकार ! हक़ीक़त तो यह है कि शिक्षा विभाग को पता ही नहीं है कि सरकारी स्कूलों में आज की तारीख़ में छात्र संख्या वास्तव में है कितनी ।

सरकार को भ्रमित करने के लिए शिक्षा विभाग में दिल्ली सरकार के कई कार्यक्रमों को चुराकर यहाँ लागू तो किया लेकिन भूल गए कि नक़ल के लिए भी अक़्ल की ज़रूरत होती है । दिल्ली सरकार का मिशन बुनियाद यहाँ मिशन कोशिश बन गया, हैपीनेस करिकलम आनंदम बन गया । मिशन कोशिश, आनंदम, प्रवेशोत्सव जैसे कार्यक्रमों को चलाया ही इसलिए जाता है कि सचिव या मंत्री को भ्रमित करना आसान हो जाए।

दिल्ली की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ मानव संसाधनों की स्थिति इस पहाड़ी राज्य से बिल्कुल भिन्न है ।इसके बावजूद यहाँ के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बात का अंदाज़ा तक नहीं है कि इस पहाड़ी राज्य की अपनी चुनौतियाँ हैं, यहाँ की अपनी आवश्यकताएँ हैं, यहाँ नक़ल के कार्यक्रम केवल शिक्षा व्यवस्था को उलझाने का कम करेंगे लेकिन कोई समाधान नहीं दे सकेंगे ।

शिक्षा विभाग में आज की तारीख़ में ऐसे कार्यक्रमों की बाढ़ सी आयी हुई है, धरातल में जिनके कोई परिणाम नहीं दिखते हैं लेकिन बैठकों में मंथन के मुद्दे ज़रूर बनाए जाते हैं । उत्तराखंड शिक्षा विभाग वास्तव में संकट के दौर से गुज़र रहा है । आज से दो वर्ष पश्चात उत्तराखंड के सरकारी स्कूल का कक्षा तीन से कक्षा बारह तक का बच्चा किसी भी कक्षा में विज्ञान को हिंदी में नहीं पढ़ सकेगा। स्कूली शिक्षा का यह काला क़ानून कक्षा तीन से कक्षा दस तक तो इस वर्ष पहुँच चुका है, अगले वर्ष कक्षा ग्यारह और फिर उसके अगले वर्ष कक्षा बारह । इस प्रकार सुनियोजित तरीक़े से विज्ञान विषय का पठन-पाठन हिंदी में समाप्त कर दिया गया ।

प्रत्येक वर्ष प्रवेशोत्सव के नाम पर छात्र संख्या के आँकड़ों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है जिससे कि सरकार को ज़मीनी हक़ीक़त से कोषों दूर रखा जा सके । मंत्री जी ऐसी उपलब्धियों का बिना प्रमाणित किए प्रचार प्रसार करना उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को बंटा धार ही करेगी लेकिन बचा न सकेगा ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com