May 20, 2024

धर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वर्ष 2022-23 के लिए छात्र संघ गठन के लिए आज शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

कॉलेज प्राचार्य ,निर्वाचन अधिकारी डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ नताशा डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं डॉ चेतन भट्ट की उपस्थिति में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमांशु जोशी ने छात्र संघ चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की है।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार 19 दिसंबर को 11:00 से 3:00 अपराहन तक नामांकन पत्रों का दाखिला 20 दिसंबर को 11:00 से 3:00 अपराह्न तक निर्धारित किया गया है नामांकन पत्रों की जांच एवं अंतिम सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर 10:30 बजे तक किया जाएगा 21 दिसंबर को नाम वापसी के बाद अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ 1:30 बजे अपराहन प्रत्याशियों की आम सभा का कार्यक्रम रखा गया है।

24 दिसंबर को प्रातः 8:00 से 1:00 अपराह्न तक मतदान उसके पश्चात मतगणना ,परिणाम घोषणा तथा विजयी प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित है।

उल्लेखनीय है कि छात्र संघ के गठन के लिए अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष (आरक्षित छात्रा) एवं विश्वविद्यालय अपेक्स बॉडी प्रतिनिधि (यू आर )के एक -एक पदों के लिए निर्वाचन किया जाना है इसके अलावा उत्तम शैक्षिक योग्यता एवं अन्य श्रेष्ठतम उपलब्धियों को धारण करने वाले 6 छात्र -छात्राओं को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया जाता है।

छात्र संघ चुनाव को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार संपन्न किए जाने के लिए निर्वाचन समिति एवं कालेज प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com