May 9, 2024

ख़बर स्पेशलःयूपी की चुनावी चक्की मुद्दों की मौत और मौन मतदाता

अजय द्विवेदी, राजनीतिक संपादक

लखनऊ। इस बार यूपी का चुनावी मूड भापना चुनावी पंडितों के लिए बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अलग अलग नामी टीवी सर्वे अपनी प्लस माइनस का आकलन देश के सामने रख चुके हैं। अभी दो चरणों के मतदान के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऊपर से गिरता मतदान प्रतिशत कुछ राजनीतिक दलों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। वहीं इस बार के चुनाव में मौन मतदान की मार पड़ती दिखाई दे रहा है। यूपी के इस महाचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और गठबंधन के बीच ही है। हालांकि कांग्रेस की बात करें तो सीटें चाहे जितनी भी मिले दूसरी पार्टियों के मत समीकरण जरूर बदलने वाला है।

अगर बात 2014 और 2019 के मतदाताओं की करें तो ये साफ है कि इस बार स्थिति बदली हुई है। जहां 2014 में मतदाता विकास के लिए मोदी लहर पर तैरने का फैसला किया था। वहीं 2019 के चुनावी समंदर में लहर शांत हो गई है। इसका कारण है मरते मुद्दे और लड़खड़ा रहा विकास जिसके सुनहरे सपने युवाओं ने देखा था। जाहिर है सत्ताधारी पार्टी के लिए परिणाम दोहराने की सोच बेमानी लग रही है। अलग अलग जातियों और धर्मों की खेमेबंदी का असर भी इस बार देखने को मिल रहा है। इस लिहाज से गठबंधन की बढ़त को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस की बात करें तो यूपी में जोरदार आगाज़ के बाद भी रणनीतिक रूप से फिसलते हुए दिख रही है। इसके अलावा कांग्रेस की वजह से बाकी पार्टियों में दबाव की स्थिति बनी हुई है।

इसे डर कहें रणनीति कहें या कुछ और जहां दो चरणों के मतदान के बाद भी बहुत सारे प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हो पाए हैं। सभी पार्टियां प्रत्याशियों के चुनाव में फूंक फूंक कर कदम उठ रहीं हैं। जहां तक पार्टियों के घोषणा पत्र और वादे की बात करें तो जनता के बीच इस पर कोई जानकारी नहीं है और न ही इस पर कोई दल चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। जो दिख रहा है वो है नेताओं की बदजुबानी और धर्म जाति पर बंटवारे की राजनीति हो रही है।
कुलमिलाकर नेताओं की चुनावी चक्की चल रही है। इसमें देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, सेना, राफेल, सुरक्षा के अलावा क्षेत्रवाद, जातिवाद और हिंदुत्व का अनाज डाला जा रहा है। अब देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में और कौन से अनाज चक्की में पड़ते हैं और कौन सा आटा मतदाताओं को पसंद आता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com