May 17, 2024

नगर पंचायत केदारनाथ ने पहले दिन एकत्रित किया 12 कुंतल कूड़ा

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

केदारनाथ धाम में पहले दिन से सफाई व्यवस्था एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य सुचारू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने बताया है कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में पहले दिन लगभग 12 क्विंटल ठोस अपशिष्ट कूड़े को एकत्रित किया गया जिसको 5 कैटेगरी में पृथक किया गया। जिसमें मल्टीलेयर प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतल, कांच, जूते-चप्पल, प्लास्टिक के थैले एवं कट्टे को पृथकरण किया गया जिसमें लगभग 4 क्विंटल प्लास्टिक को पृथक किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com