May 20, 2024

रिस्पना नदी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करेगा नगर निगम

देहरादून। रिस्पना नदी कि आजू-बाजू अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए नगर निगम नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनजीटी के आदेश के बाद देहरादून नगर निगम हरकत में आया हे। बताया जा रहा है कि अवैघ झग्गियों को खाली करने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है।

नगर आयुक्त, देहरादून गौरव कुमार ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद रिस्पना नदी के पास 500 से अधिक जगह को चिन्हित किया गया है जिसमें 89 नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। उन्हें 15 मई तक का समय दिया गया है। कि वह अतिक्रमण को हटा ले। 15 मई के बाद नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें अन्य विभागों की जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है, जिसमें मसूरी नगर पालिका, एमडीडीए, राज्य सरकार की भूमि हैं। सभी को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। आगे न्यायालय के जो भी आदेश होंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com