April 29, 2024

ज्यादातर चौकीदार गरीबी रेखा से नीचे:शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली । बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर शुभकामनाएं देते हुए उन पर तीखा तंज कसा है। ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान के बीच पीएम मोदी द्वारा चौकीदारों को संबोधित करने को लेकर सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर चौकीदार गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन्हें भाषण देने से अहम है उनकी दशा सुधारना। टॉप कॉमेंटभाई जा दूसरी पार्टी जॉइन कर ले, तेरी इन्ही हरकतों से आपका यह हाल हो रखा है ।

सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘सरजी, आपको होली की शुभकामनाएं। एक बार फिर मैं विनम्रता मगर दृढ़ता से याद दिलाऊंगा कि #चौकीदार अभियान में मत फंसिए। चौकीदार पर आप जितना रक्षात्मक होंगे, यह देश को अनुत्तरित सवालों और राफेल डील की उतनी ही ज्यादा याद दिलाएगी, जिसके बारे में लोग जानने के लिए बेचैन हैं।’ 

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, ‘वैसे, सर आपने अचानक, बिना तैयारी के और उपेक्षापूर्ण मूड में देश के चौकीदारों को संबोधित किया (तथाकथित 25 लाख…नहीं पता कि इस आंकड़े का आधार क्या है, 21 लाख क्यों नहीं, 2.5 लाख क्यों नहीं?)। हो सकता है कि यह लोगों और चौकीदारों के गले न उतरे, जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है। उनमें से ज्यादातर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं।’ 
प्रधानमंत्री मोदी को चौकीदारों की स्थिति सुधारने की नसीहत देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘वैसे भी सर, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपने लाखों/सैकड़ों चौकीदारों को संबोधित किया, आपकी भाषणबाजी (बहुत खोखले, कॉन्टेंट की कमी वाले) भी अहम नहीं है। जो चीज महत्वपूर्ण है वह यह है कि उनकी दशा सुधारी जाए, उनकी जीवनशैली में सुधार हो, उन्हें गरिमा के साथ जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, बेहतर और नियमित वेतन मिले।’ 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com