May 9, 2024

गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब… जानिए दुनिया में सबसे ज्यादा क्या चलाते हैं लोग?

हर कोई अपने फोन में सबसे ज्यादा गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करता है. अगर अपने स्क्रीन टाइम पर नजर डालेंगे तो आपको समझ आएगा कि इंटरनेट पर आपने इन सभी वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड किया है.

लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए कि आखिर इन चारों वेबसाइट में से सबसे ज्यादा कौनसी वेबसाइट चलाई जाती है… तो शायद आप नहीं बताएंगे. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा कौनसी वेबसाइट पर यूजर्स जाते हैं और इस वेबसाइट का ट्रैफिक सबसे ज्यादा है.

10वें नंबर पर है वॉट्सऐप

अगर इसी साल के फरवरी महीने पर आधारित एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो वॉट्सऐप, विजिट करने वाले यूजर्स के मामले में दसवें नंबर पर है. जी हां, भले ही लोग काफी टाइम वॉट्सऐप पर बिताते हों, लेकिन वॉट्सऐप रैंकिंग में दसवें स्थान पर है. दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टेस्टिक्स ट्विटर हैंडल पर साल 2024 के फरवरी महीने में वेबसाइट सर्चिग व विजिटिंग का डेटा शेयर की गई है.

यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप को दसवां स्थान मिला है जबकि जॉब व अन्य चीजों के लिए बना लिंकडइन को 19वां स्थान मिला है. दुनिया में चालू और भारत में बैन हो चुके टीकटॉक को 14वां स्थान प्राप्त हुआ है. ई-कामर्स के तहत घर घर तक चीजों का डिलिवरी करने वाले अमेजन कंपनी के वेबसाइट को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है. याहू को आठवां, वीकिपीडिया को सातवां, ट्वीटर को पांचवां स्थान मिला है.

टॉप फाइव में हैं पांच वेबसाइट

पूरी दुनिया में सबसे अधिक वेबसाइट पर विजिटिंग करने वाले लोगों की संख्या में पांच टॉप एप्लिकेशन शामिल है. पांचवें नंबर पर ट्विटर जो अब एक्स के नाम से जाना जाता है. चौथे नंबर पर रील बनाने वाला ऐप इंस्टाग्राम है. तीसरे नंबर पर फेसबूक ने अपना स्थान काबिज रखा है. जबकि दूसरे स्थान पर यूट्यूब है और सबसे अधिक देखे जाने वाली वेबसाइट गूगल है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com