May 18, 2024

देहरादून में बोले मोदी, पहाड़ को पलायन से नहीं पर्यटन से जोड़ेंगे

देहरादूनः परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश में भ्रष्टाचार ने जन्म लिया तो वह कांग्रेस के राज में लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर में और विकास वेंटिलेटर में रहा। साथ ही उन्होंने आतंकवाद, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाएं गिनाई, पहाड़ को पर्यटन से जोड़ने की बात कही और विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से सहयोग भी मांगा।

पीएम मोदी ने देवभूमि में बसे सभी देवी देवताओं को नमन करते हुए उत्तराखंड के सभी लोगों केे समर्पण और सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से और आपके सहयोग से बीते पांच वर्ष तक देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए आपका सेवक सफल हुआ। मेरी प्रेरणा आपकी आस्थाएं रही। मेरे साथ मजबूती से डटे रहे, इसीलिए हमारी सरकार देश हित में अपने बड़े और कड़े फैसले ले पाई।

पीएम ने सैनिकों को भी साधा

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अग्रिम मोर्चों पर बड़ा फैसला लिया। आप हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहे। इसलिए 40 साल से लटका वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा हम हल कर पाए। जिनकी नीयत सिर्फ वोट और नोट बटोरने की रही, उन्होंने तो इसको लटकाने और भटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि आपके सहयोग से मां गंगा को निर्मल व अविरल करने का काम आगे बढ़ पाया है। कांग्रेस ने तो गंगा को मैली करने का काम किया। करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है, ऐसी जुगलबंदी है कि अलग हो नहीं सकते। मोदी ने कहा कांग्रेस को करप्शन और करप्शन को कांग्रेस चाहिए।

दुबई से उठा लाये दलाल

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की सेना को भी नहीं छोड़ा। बोफोर्स तोप या हेलीकाॅप्टर हो, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा कमीशन की बात सामने न आए। आपका ये चैकीदार हेलीकाॅप्टर घोटाले के दलालों को दुबई से उठाकर ले आया। इटली के मिशेल मामा और दूसरे दलालों से एजेंसियों ने कई हफ्ते पूछताछ की। इसके आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की। इसके दलालों ने जिनको घूस देने की बात कही है, उनमें से एक एपी है, दूसरा एफएएम है।

ये देश में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग यहां ऐसी भाषा बोलते हैं, पाकिस्तान में लोग ताली बजाते हैं। जम्मू कश्मीर में इनके साथी हर रोज कश्मीर को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। वो कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। पीएम मोदी ने सवाल किया कि देश में दो प्रधानमंत्री होंने चाहिए क्या? कहा, जम्मू कश्मीर के लिए देश के वीर जवानों ने अपनी जान दी, सर्वोच्च बलिदान दिया। हिंदुस्तान के गरीब लोगों ने अपना पेट काटकर वहां की भलाई के लिए पैसे दिए है। वो दो प्रधानमंत्री की बात कर रहे हैं। ये कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के साथी हैं। कांग्रेस चुप है। फिर तो सजा कांग्रेस को भी मिलनी चाहिए। पीएम ने कहा, मैं हैरान हूं कांग्रेस अपने साथियों की मदद के लिए ही देशद्रोह का कानून हटाना चाहती है। भारत की एक इंच जमीन पर भी आंच नहीं आने दी जाएगी। पीएम ने कहा मैं शहीद मोहनलाल, शहीद वीरेंद्र सिंह राणा, शहीद चित्रेश बिष्ट और शहीद विभूति ढौंडियाल की शपथ लेकर कहता हूं कि देश को बांटने वालों के सामने चैकीदार दीवार बनकर खड़ा है।

हम पहाड़ को पलायन नहीं, पर्यटन से जोड़ेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि चार धाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड हो या बाबा केदार का पुनर्निर्माण हो, ऐसा हर काम इसलिए हो रहे हैं क्योंकि भाजपा की सोच स्पष्ट है। कांग्रेस ने पहाड़ को पलायन से जोड़ा है और हमने पहाड़ को पर्यटन से जोड़ने का काम कर रहे हैं। 2021 में हरिद्वार में बड़ा कुंभ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज कुंभ से बेहतर आयोजन हमें हरिद्वार में करके दिखाना है। आपका आशीर्वाद चाहिए इसके लिए। पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आए। ये चैकीदार की प्रतिबद्धता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com