May 17, 2024

यात्रा व्यवस्था दुरूस्त कराने को लेकर विधायक शैलारानी ने मुख्यसचिव को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने सीएम पुष्कर धामी, राज्यपाल और मुख्य सचिव को सम्बोधित पत्र में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने आठ सूत्रीय मांग को रखा है। मांगे पूरी ना होने पर उन्होंने धरने की चेतावनी दी है।
मुख्यसचिव को सौंपे पत्र में शैला रानी रावत ने कहा कि रात्रि के समय केदारनाथ धाम पर तीर्थयात्रियों के आवागमन पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि ये परम्परा भी है और पैदल मार्ग पर रात्रि के समय जंगली जानवरों के हमले का भय भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा लगाए गये टैण्टों को केदारनाथ क्षेत्र में सीमित किया जाए और स्थानीय लोगों को वहां दुकानें और टेण्टेज को लगाने का मौका दिया जाए ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सकें। उन्होंने शेरसी से सोनप्रयाग के बीच यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांगी रखी है।

विधायक केदारनाथ ने केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए अलग से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की मांग अपने ज्ञापन पर रखी है। केदारनाथ यात्रा की उचित संचालन के लिए अतिरिक्त मैन पावर को बढ़ाने की मांग की है। जरूरत के अनुसार केदारनाथ में घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण और लाइसेंस दिए जाने की मांग की है।

घोड़ा पड़ाव में आपदा में बहे पुल के पुननिर्माण की आवश्कता बताई एवं घोड़े खच्चरों की अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने की भी मांग उठाई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com