May 5, 2024

इंडियन आर्मी की छवि बिगाड़ने वाले निर्माताओं पर रक्षा मंत्रालय सख्त

फिल्मों और वेब सीरीज में जिस तरह इंडियन आर्मी पर्सनल और उनके यूनिफॉर्म को जिस तरह तोड़ मरोड़कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है उसपर रक्षा मंत्रालय ने जताया एतराज है।  रक्षा मंत्रालय ने फिल्म व वेब सीरीज आदि में सुरक्षा बलों की गलत तस्वीर पेश किए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए फिल्म प्रमाणन बोर्ड समेत विभिन्न मंत्रालयों से कहा है कि फिल्म निर्माता ऐसे कंटेंट को प्रसारित करने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लें। रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखा है कि वह प्रोडक्शन हाउसों को कहें कि सुरक्षा बलों पर बनी किसी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री या वेब सीरीज को प्रसारित करने से पहले एनओसी लें।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय को कई ऐसी गभीर शिकायतें लगातार मिली है जिसमें फिल्मों और वेब सीरीज में इंडियन आर्मी पर्सनल और उनके यूनिफॉर्म को तोड़ मरोड़कर गलत तरीके से उनकी बेइज्जती करते हुए पेश किया जा रहा है।

ये वेब सीरीज है कोड M Zee 5 पर और  ‘XXX Uncensored (season-2)’ on ALT Balaji। इन सीरीज में जिस प्रकार आर्मी को दिखाया जा रहा  वो सच्चाई से परे है। कुछ पूर्व सैनिकों ने और नागरिकों ने ALT Balaji  के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है और प्रोड्यूसर OTT platform के खिलाफ कर्रवाई की मांग की है। रक्षा मंत्रालय ने Central Board of Film Certification (CBFC), MeITY and Ministry of Information and Broadcasting को पत्र लिखा है। रक्षा मंत्रालय ने प्रसारण से पहले प्रोडक्शन हाउसेस को आर्मी से एनओसी लेने को कहा है। बताया जा रहा है कि लोगों की भावना को आहत होने से बचाने के लिए ये किया गया है।

आपको बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर स्ट्रीम कर रहे शो ‘XXX: Uncensored 2’ में कथित रूप से सेना के अपमान और अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। इस पर विवाद होने के बाद एकता कपूर ने बयान में कहा था कि, किसी की भी भावना आहत न हो, इसलिए आपत्तिजनक सामग्री को हटा दिया गया है। उन्होंने बयान में कहा था, ‘स्थिति की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए हम मानते हैं कि सीरीज में आपत्तिजनक दृश्य दिखाया गया जो हमारी तरफ से चूक थी। हम कहते हैं कि मार्च में आए शो के बावजूद यह हमारे द्वारा नहीं बनाया जा रहा था।’

गौरतलब है कि एकता कपूर की एक वेब सीरीज ‘XXX अनसेंसर्ड’ को लेकर हाल ही में काफी विवाद हुआ था। इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में फिल्माए गए एक दृश्य पर लोगों को आपत्ति है जिसमें एक महिला अपने सेना के जवान पति की गैर मौजूदगी में अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। विवाद का कारण यह भी है कि वह औरत अपने प्रेमी को अपने पति की वर्दी पहनाती है और फिर उस वर्दी को फाड़ देती है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद एकता कपूर ने माफी भी मांगी है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com