April 28, 2024

2019 चुनाव: ममता और मोदी के बीच जंग शुरू

आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बाद आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे। बता दें यह प्रधानमंत्री का राज्या का इस साल का पहला दौरा होगा। वहीं ममता और मोदी समर्थकों के बीच जारी इस पोस्टरबाजी के चलते इलाके में तनाव का माहौल कायम है।

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमिता शाह के 15 दिन पहले हुए दौरे के बाद पीएम मोदी का राज्य में रैली संबोधित करना 2019 के आम चुनावों की रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है। राज्य के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक सभा होने जा रही है। मोदी जी की अगामी यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है।’

वहीं टीएमसी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ’देश के प्रधानमंत्री मिदनापुर आ रहे हैं, जो कि एक शांतिपूर्ण शहर है। उनके इस दौरे से बंगाल के ग्रामीण इलाकों में तनाव बढ़ेगा। उनकी पार्टी के लोग चारों तरफ उत्पात मचा रहे हैं, हिंसा भड़का रहे हैं। जबकि हम इसका विरोध कर रहे हैं। हम इस इलाके में किसी तरह की हिंसा को पसंद नहीं करेंगे।’

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। बंगाल की सियासत में बीजेपी अपनी जड़ें जमाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार उसका ग्राफ राज्य में बढ़ा है। बीजेपी शुरू से ही ममता बनर्जी को मुस्लिमपरस्त के तौर पर पेश करती रही है. बीजेपी आने वाले चुनाव में ममता की मुस्लिमपरस्ती की छवि को भुनाने की कोशिश में हैं बीजेपी को इसका फायदा भी मिल रहा है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। इसकी वजह से राज्य में सियासी तनाव बरकार है।

दस्तावेज के लिए रवीना कुवँर की एक रिर्पोट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com