May 19, 2024

सतारा में शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, बोले- ‘महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी’

एनसीपी प्रमुख शरद पवार बिना नाम लिए भाजपा और शिवसेना पर निशाना साधा। कहा कि कुछ लोग देश में जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा कर रहे हैं। बता दें, राकांपा प्रमुख सोमवार को महाराष्ट्र के कराड में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की।

शरद पवार ने कहा कि आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ है।

शरद पवार ने कहा कि हमारी विचारधारा सांप्रदायिकता और जातिवाद के खिलाफ है। महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी और महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। शरद पवार बोले- चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। हमें नई शुरुआत करनी है। 5 जुलाई को पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com