May 20, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड में युवती मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 69

देहरादून/ नैनिताल। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। नैनीताल जिले की 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 46 मरीज ठीक हो चुके हैं। युवति गुरूग्राम गुडगाव से हल्द्वानी पहुंची थी। जिसके बाद उक्त युवति की कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित हुयी है। इसके साथ ही अब युवति के साथ हल्द्वानी पहुंचे अन्य लोगों की भी स्कैनिंग शुरू कर दी गयी है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने युवती के संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 10 मई को हल्द्वानी के कमलवा गांजा निवासी युवती गुरुग्राम से लौटी थी। उसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। हालांकि युवती में संक्रमण को लेकर किसी तरह के लक्षण नहीं थे, लेकिन युवती के पास गुरुग्राम के एक डॉक्टर की पर्ची थी। जिसमें युवती को गले में खरास की शिकायत बताई गई थी। चैकाने वाली बात यह भी है कि युवती में संक्रमण को लेकर प्राथमिक तौर से कोई भी लक्षण मौजूद नही थे। जिसके बाद से अब स्वास्थ्य विभाग एक और फिर नये शिरे से अलर्ट पर आ गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com