May 4, 2024

आज यूपी उत्तराखंड को सौंपेगा अलकनंदा होटल, परिवहन करार भी होगा

देहरादून। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच बहुप्रतीक्षित परिवहन समझौता बुधवार को लखनऊ में होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

शाम पांच बजे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करार पर हस्ताक्षर करेंगे। करार से दोनों राज्यों को लाभ होगा।

इसके अलावा हरिद्वार स्थित होटल अलकनंदा बुधवार को विधिवत तरीके से आज उत्तराखंड को मिल जाएगा। अलग राज्य गठन के बाद से उत्तराखंड और यूपी के बीच परिवहन करार नहीं हो पाया। अभी तक बसें एक-दूसरे के राज्य में आपसी सहमति से चल रही हैं। इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। विवाद सुझलाने के लिए दोनों राज्यों के बीच कई बार परिवहन करार की पहल की गई, लेकिन सरकार के स्तर पर अभी तक करार नहीं हो पाया।

राज्य गठन के बाद से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिवहन समझौता नहीं हो पाया है। दोनों प्रदेशों की ओर से इस संबंध में काफी प्रयास हो चुके हैं। यह इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले 14 साल में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के बीच 12 बैठकें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी भी बैठक में सहमति नहीं बन पाई। इस वर्ष उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनीं तो परिवहन समझौता होने की उम्मीदें जगी। अब परिवहन निगम ने समझौते के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसमें दोनों प्रदेशों की एक दूसरे राज्य में चलने वाली बसों के ट्रिप और किलोमीटर के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही परमिटों के बंटवारे व रूट संचालन का भी खाका तैयार किया गया है। बुधवार को होने वाली बैठक में यदि इस खाके पर हस्ताक्षर हो जाते हैं तो फिर परिवहन समझौते की राह खुल जाएगी। इसके बाद आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी और इनके निस्तारण के बाद दोनों प्रदेशों के बीच विधिवत रूप से परिवहन समझौता हो जाएगा।

ऐसा होगा करार 

– यूपी प्रतिदिन उत्तराखंड में 1.12 लाख किलोमीटर सफर करेगा। यूपी रोडवेज की बसें प्रतिदिन करीब 2472 ट्रिप लगाएंगी।
– उत्तराखंड रोजाना यूपी में 2.40 लाख किलोमीटर सफर करेगा। उत्तराखंड की करीब  1724 बस यूपी में फेरे लगाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com