May 17, 2024

आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार रावत को मिली आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी

देहरादून। आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार राय को नया आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरीश चंद्र सेमवाल की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। आईएएस प्रशांत कुमार आर्य फिलहाल अपर सचिव बाल विकास, एवं महिला कल्याण, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल की तबीयत खराब होने के बाद आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग को खाली नहीं छोड़ा. यही कारण है कि इस पद पर तत्काल तैनाती कर दी गई है।

सोमवार को देर रात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तबियत सीएम आवास में बैठक के बाद अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल हरीश चंद्र सेमवाल का हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में हरीश चंद्र सेमवाल का बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

बता दें कि, सोमवार को सेमवाल अपने विभाग की विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के कार्यों के सिलसिले में सीएम धामी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनकी स्थिति देख हरीश चंद्र सेमवाल को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com