May 19, 2024

देवप्रयाग महाविद्यालय में जल्द तैयार होगा विज्ञान संकाय भवन, निर्माण को 3.5 करोड़ धनराशि मंजूर

देवप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विज्ञान संकाय भवन के निर्माण के लिए सरकार ने 3.56 करोड़ की डीपीआर के सापेक्ष 1 करोड़ 42 लाख 40 हजार की पहली किस्त जारी कर दी है। जिससे उम्मीद है कि जल्द महाविद्यालय में विज्ञान संकाय भवन बनकर तैयार होगा और छात्रों को लाभ मिलेगा।

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि शुक्रवार को शासन में अपर सचिव प्रशांत आर्य ने शासनादेश जारी करते हुए उनकी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विज्ञान संकाय भवन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए 3 करोड़ 56 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई है। अब महाविद्यालय में बेहतर तरीके से अवस्थापना विकास हो सकेगा। उन्होंने कालेज प्रशासन और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए है कि इस्टीमेट के अनुसार महाविद्यालय में विज्ञान संकाय भवन का निर्माण कार्य शुरू करें। कार्य को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। बताया कि कार्य की एनओसी के बाद द्वितीय किस्त जारी की जाएगी। विधायक कंडारी ने बताया कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com