May 12, 2024

विश्वविद्यालय ने आई.पी.एस. लॉ कॉलेज का बदला परीक्षा केन्द्र, उड़नदस्ता टीम ने धर दबोचे नकलची विद्यार्थी

उड़नदस्ता टीम ने धर दबोचे नकलची विद्यार्थी
विश्वविद्यालय ने आई.पी.एस. लॉ कॉलेज का बदला परीक्षा केन्द्र
बी0एस0एम0 इंजीनियरिंग कालेज को बनाया नया परीक्षा केन्द्र
विश्वविद्यालय ने गठित की दो सदस्यीय जांच कमेटी

रुड़की। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(यू0टी0यू0) की सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से प्रारम्भ हो चुकी हैं। रूड़की क्षेत्र में आने वाले आई0पी0एस0 लॉ कालेज व आई0टी0आर0 इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्वविद्यालय के उड्नदस्ते ने छापेमारी की और इस छापेमारी के दौरान कई नकलचियों को धरदबोचा। आई0पी0एस0 लॉ कालेज में विधि पाठ्यक्रमों और आई0टी0आर0 कालेज में बी0फार्म व बी0टैक0 पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही थी।

विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता टीम ने प्रथम पाली में जब आई0पी0एस0 लॉ कालेज में छापा मारा तो लॉ पाठ्यक्रम (बी0ए0 एल0एल0बी0 के 2, एल0एल0बी0 का 1) विद्यार्थी खुलेआम नकल करते पकड़े गये और उड़नदस्ते की टीम को आते देख सभी इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे तो उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा कक्ष का दरवाजा बन्द कर दिया।

वहीं आई0टी0आर0 कालेज में बी0फार्मा के एक छात्र नकल करते हुए पकड़े गये।वहीं दूसरी पाली में उड़नदस्ता की टीम ओम-बायो साइंस फार्मेसी कालेज गई तो वहां पर भी फार्मेसी का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया है। नकलची छात्रों से पकड़ी गयी लिखित सामग्रियों को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ कब्जे में लेकर सील करवा दिया गया।

कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित फलाइंग दस्ते की टीम से जैसे ही परीक्षाओं में अनियमितता की सूचना विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई तो विश्वविद्यालय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आई0पी0एस0 लॉ कालेज का परीक्षा केन्द्र निरस्त कर दिया गया है और उक्त कालेज के छात्रों की आगामी परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 से बी0एस0एम0 इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

आई0पी0एस0 लॉ कालेज केन्द्र पर परीक्षाओं में आज हुई अनियमितताओं के दृष्टिगत विश्वविद्यालय स्तर पर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। गठित उक्त जांच कमेटी शिकायत पर सभी तथ्यों का समग्रता सेजांच करते हुए अपनी रिपोर्ट एक दिन के अन्दर विश्वविद्यालय को सौंपेगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद संबंधित संस्थान के खिलाफ उचित कार्यवाही की प्रक्रिया अपनायी जा सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com