May 18, 2024

उत्तराखण्ड के दस अस्पतालों को ईएसआई ने किया निलंबित, बिलों में गड़बड़ी का है आरोप

देहरादून। ईएसआई से इलाज को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का अधिक बिल भेजने वाले राज्य के 10 अस्पतालों को ईएसआई निदेशालय ने निलंबित कर दिया है। इनमें काशी और देहरादून के अस्पताल भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद अब यहां ईएसआई से इलाज नहीं होगा। हालांकि जो मरीज यहां पहले से भर्ती है उनका उपचार जारी रहेगा।

ईएसआई निदेशक दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबंधित चिकित्सा संस्थानों के यूटीआई पोर्टल पर जमा किए गए बिलों की समीक्षा की गई।

यह तथ्य सामने आया कि यह अस्पताल चिकित्सा प्रतिपूर्ति का जो दावा कर रहे है, वह उपचार के व्यय से कहीं अधिक हैं।

लिहाजा, सभी 10 अस्पतालों को तत्काल प्रीााव से ईएसआई से निलंबित कर दिया गया है। इन अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिएग है कि वह एक माह के भीतर निदेशालय को अपना पक्ष उपलब्ध कराएं। आदेश में ये भी स्टपष्ट किया गया कि इन अस्पतालों में ईएसआई से जिन मरीजों का इलाज चल रहा है वह यथावत रहेगा।

इन अस्पतालों को किया गया निलंबित

1 मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इन्सीटयूट, (ए यूनिट ऑफ सनहिल प्रा०लि०), हरिद्वार।
2 वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, हरिद्वार रोड़, रूड़की, हरिद्वार।
3 रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड़, हरिद्वार।
4 मेडिकेयर अस्पताल, चकराता रोड़, सेलाकुई, देहरादून।
5 कृष्णा मेडिकल सेंटर, 22, इंदर रोड़, डालनवाला, देहरादून।
6 बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल।
7 अनमोल अस्पताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर।
8 बृजलाल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर प्रा०लि०, हल्द्वानी, नैनीताल।
9 श्री कृष्णा अस्पताल, गिरीताल, काशीपुर, उधमसिंहनगर।
10 के.वी.आर. हास्पिटल, रिलाइंस पैट्रोल पम्प, काशीपुर, उधमसिंहनगर।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com