May 3, 2024

यूटीयू में बेहतर काम से पहचान बनाने वाली डा.अनिता रावत ने यू-सर्क के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल

देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में बेहतर काम से पहचान बनाने वाली डा. अनिता रावत को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत संचालित उत्तराखंड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, यू-सर्क के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। आपको बता दें कि डा. रावत ने इस पद पर ज्वाइन कर लिया है और उम्मीद है कि वे अपनी काबिलियत से इस क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल करेंगी। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में बतौर कुलसचिव उन्होंने सत्र को नियमित करने, प्लेसमेंट आदि के क्षेत्र में बेहतर काम किया।

इसके अलावा तमाम सुधारात्मक कार्यों का श्रेय भी उन्हें जाता है। इस हेतु विभिन्न मंचों पर भी उन्हें सम्मानित भी किया गया। संभवतः उक्त सभी कार्यों को देखते हुए शासन ने उन्हें निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि अब यू-सर्क के कार्यों में भी उनकी मेधा और क्षमता दिखेगी। प्रभार संभालने के मौके पर डाॅ अनीता रावत इंजीनियर दिवस के अवसर पर पहली महिला इंजीनियर ए ललिता और पहली महिला वैज्ञानिक असीमा चैटर्जी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इंजिनियरिंग के क्षेत्र के साथ-साथ महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने आप को स्थापित किया है। डाॅ रावत ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसे वह बेतर कार्य से साबित करेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com