May 20, 2024

युवक की मौत के बाद जागी दून पुलिस, जांच में लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को किया निलम्बित

देहरादून। देहरादून में मारपीट के बाद अस्पताल में युवक की मौत के मामले में लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को निलम्बित कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर आरोपियों के साथ मृतक के परिजनों का समझौता कराने का दबाव बनाने का आरोप है।

गौरतलब है बीती 24 नवम्बर की रात्रि को देहरादून के गांधी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इसमें आरोपी युवक ने बेसबाल के डंडे से चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर वार किया । जिसके बाद अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते-लडते विपिन रावत मौत के सामने हार गया।

परिजनों ने मारपीट की शिकायत लक्खीबाग चौकी में दर्ज कराई थी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि लक्खीबाग चौकी इंचार्ज ने मामले की जांच में लापरवाही बरती है। इस मामले में आरोपी पक्ष के चार लोग वहां मौके पर थे लेकिन पुलिस ने केवल आरोपी पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके चलते आरोपी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली।

मृतक विपिन के परिजन पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज जब अस्पताल में विपिन की मौत हो गई तो उसके बाद दून पुलिस के आला अधिकारी पूरे नौ दिन बाद किसी तरह जागे और मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया। इस मामले को युवा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह गुसाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया। तब जाकर कही लोगों को इस घटना के बारे में पता चला।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com