May 19, 2024

शिक्षा निदेशालयः तबादला संशोधित कराने को अर्जियों का अंबार

देहरादून। वर्तमान तबादला सत्र में हुए तबादलों को संशोधित कराने के लिए शिक्षा निदेशालय में अर्जियों का अंबार लग गया है। सूत्रों के अनुसार प्रवक्ता और एलटी कैडर में ही अब तक पांच सौ से अधिक अर्जियां आ गई हैं। ऑनलाइन मिले प्रत्यावेदनों को डाउनलोड करना ही शिक्षा निदेशालय कर्मियों के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि शिक्षकों की आपत्तियों की सुनवाई की कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। जिन शिक्षकों की आपत्तियां वाजिब होगी, उनका समाधान भी किया जाएगा। 26 जून को प्रवक्ता और एलटी कैडर के 2247 शिक्षकों का तबादला हुआ था। आपत्तियों को देखते हुए शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने प्रत्यावेदन देने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि 30 जून तक प्राप्त प्रत्यावेदन डाउनलोड किया जाएगा। उधर एससीईआरटी में तैनात 17 शिक्षकों के तबादलों पर भी सवाल उठे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस मामले की भी समीक्षा की जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com