May 3, 2024

Corona Update: उत्तराखण्ड में फिर फूटा कोरोना बम, शनिवार को मिले 501 नये मामले।

देहरादून। पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप को झेल रहा है। हर किसी को बस कोरोना की वैक्सीन आने का इंतजार है। कई देश वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में भी पहुंच चुके हैं। लेकिन फिर भी वैक्सीन के आने में अभी समय लगेगा, ऐसे में कोरोना के कहर ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया हुआ है। हर रोज पूरे विश्व में लाखों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। कई देशों ने कड़े कानून को चलते इस महामारी पर काबू भी पाया है। लेकिन भारत की स्थिति फिलहाल चिंताजनक है। वहीं अगर बात करें पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड की तो प्रदेश के लिए भी कोई अच्छी खबर मिलती नहीं दिख रही। हर रोज सैकड़ों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं।

शनिवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 समाचार के अनुसार यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9402 हो गई है। आज उत्तराखंड प्रदेश में 501 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिनमें सबसे ज्यादा हरिद्वार में 172 और उधम सिंह नगर में 171 मरीज पाये गये। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में मृतकों की संख्या बढ़कर 117 पहुंच चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com