May 4, 2024

देहरादून में उधार की पुलिस के सहारे चल रहा है काम

जिले के एक दर्जन थाने और चौकियों का चार्ज उधारी के दरोगा संभाल रहे हैं। अप्रैल में ट्रांसफर के बावजूद इन्हें अब तक रिलीव नहीं किया गया है। ट्रांसफर होने वाले कई दरोगा तो ऐसे हैं, जिन्होंने आदेश होने के बाद अप्रैल में अपना सामान बांधकर ट्रांसफर पर जाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन रिलीव नहीं होने के कारण वह दून में बने हुए हैं। ट्रांसफर के दौरान 19 अप्रैल को रिलीव करने का आदेश हुआ था। दून में चार्ज पर चल रहे इंस्पेक्टर ऋषिकेश प्रवीन कोश्यारी, एसओ प्रेमनगर मुकेश त्यागी, एसओ कालसी ऋतुराज सिंह, एसएसआई विकासनगर बलदेव कंडियाल, एसएसआई रायपुर मनोज रावत, खुड़बुड़ा चौकी प्रभारी संतोष कुंवर, लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, हाथीबड़कला चौकी प्रभारी प्रतीभा, डिफेंस कॉलोनी चौकी प्रभारी आशा पंचम, नेहरू कॉलोनी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, नया गांव चौकी प्रभारी अनूप नयाल, इंदिरानगर चौकी प्रभारी सुनील पंवार, आईटी पार्क चौकी प्रभारी सुनील कुमार और बिंदाल चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण ट्रांसफर के बावजूद अब तक रिलीव नहीं हुए हैं। इन दरोगाओं को रिलीव करने के लिए पूर्व डीआईजी ने एसएसपी देहरादून को रिमाइंडर भी भेजा था। बावजूद इसके दून में दरोगाओं की कमी के चलते यह रिलीव नहीं हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हरिद्वार में कांवड़ मेला समाप्त होते ट्रांसफर वाले सभी इंस्पेक्टर और दरोगा रिलीव कर दिए जाएंगे। चार्ज के लिए दावेदार कर रहे जुगाड़बाजी: ट्रांसफर के बाद ऋषिकेश कोतवाली और प्रेमनगर थाने का चार्ज नए इंस्पेक्टर और दरोगाओं को दिया जाना है। दोनों ही जगह पोस्टिंग पाने के लिए कई इंस्पेक्टर और दरोगा अपने तरीके से सेटिंग कर चार्ज पाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। इसके लिए कई पुलिस अधिकारियों की तो कई  सफेदपोशों के जरिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। चौकियों के लिए अनुभवी दरोगाओं की कमी: एक साथ खाली हो रही करीब एक दर्जन चौकियों में चार्ज देने के लिए जिले में अनुभवी दरोगाओं की कमी है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि 2010 और इससे पहले बैच के अधिकांश दरोगाओं के दून आठ वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब चार्ज देने के लिए पुलिस सूची में पुराने और चार्ज देने योग्य दरोगाओं की कमी से पुलिस अधिकारी परेशान हंै। 

100 दरोगाओं की कमी
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जिले में अभी 50 फीसदी दरोगाओं की कमी है। अप्रैल में हुए ट्रांसफर में जिले से करीब 40 दरोगाओं को ट्रांसफर हुए है। जबकि इसके सापेक्ष आधे दरोगा भी जिले को नहीं मिले। जिले में 100 दरोगाओं की कमी है। दरोगाओं की मांग के कई पत्र भी एसएसपी की ओर से जारी किए जा चुके हैं।

देहरादून जिले में दरोगाओं की कमी के चलते ट्रांसफर होल्ड किए हुए हैं। कुछ दरोगा कुमाऊं रेंज से आने हैं, जिन्हें दून में तैनाती दी जाएगी। ट्रांसफर वाले पुलिसकर्मियों को कांवड़ मेला समाप्त होते ही रिलीव करवा दिया जाएगा।                                         
अजय रौतेला, डीआईजी  

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com