May 17, 2024

कांग्रेसी रहे मनीष खण्डूड़ी भाजपा में हुए शामिल

देहरादून। कांग्रेस नेता रहे मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। बीते दिन जब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कायस लगाये जा रहे थे। उन्होंने भाजपा महानगर कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पार्टी अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं सीएम पुष्कर धामी की मौजूदगी पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मनीष खण्डूड़ी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से पौड़ी लोकसभा से प्रबल दावेदार थे। साल 2019 में मनीष खण्डूड़ी ने फेसबुक कंपनी की नौकरी छोड़ने का बाद कांग्रेस ज्वाइन कर ली। तब उनका कहना था कि वह बेरोजगारी शिक्षा जैसे मुद्दे पर काम करना चाहते हैं। उनकी विचारधारा कांग्रेस के सबसे करीब है और वह कभी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे।

मनीष खंडूड़ी 2019 के लोकसभा चुनाव में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, भाजपा के तीरथ सिंह रावत के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें मनीष खण्डूड़ी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के मामले में भाजपा सरकार को कठघरे में खड़े करते रहे। लेकिन वहीं अब भाजपा के पाले में हो लिये हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com