May 20, 2024

कैबिनेट: उत्तराखंड में शराब के साथ अब तेल भी महंगा, पेट्रोल 74.55 रुपये और डीजल 64.17 रुपये हुआ

देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच गुरुवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है.बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सरकार ने जहां एक ओर शराब के दामों में वृद्धि की है, वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

सरकार के फैसले के बाद आबकारी विभाग ने शराब मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया है। ऐसी विदेशी शराब जो भारत मे बनती है वह 20 रुपये से 200 रुपये तक महंगी होगी। ओवरसीज विदेशी मदिरा 475 रुपये प्रति बोतल रहेगी। देशी मदिरा में 20 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार को इससे कुल 250 करोड़ रुपये के राजस्व का लाभ होगा। वहीं, पेट्रोल की कीमत 74.55 रुपये और डीजल 64.17 रुपये कर दिया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com