May 7, 2024

26 फरवरी से देहरादून में होगा बजट सत्र, विपक्ष ने कहा दो हफ्ते हो सत्र की अवधि

देहरादून। उत्तराखण्ड में बजट सत्र 26 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय स्तर से तमाम तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। विधानसभा बजट सत्र को लेकर विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय को 250 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। इस पर संबंधित विभागीय स्तर से प्रश्नों का उत्तर तैयार किया जा रहा है।

ये बजट सत्र पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होना था। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत न करके देहरादून में आहूत करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। जिसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में देहरादून विधानसभा में ही बजट सत्र आहूत करने का फैसला लिया गया।

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक विधानसभा बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन यानी 26 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।

आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यह बजट, जेंडर बजट होगा, जिससे विकास की गतिविधियां बढ़ेगी। साथ ही हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. क्योंकि यह बजट तमाम लोगों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया गया है।

वहीं प्रतिपक्ष उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा कि बजट सत्र की अवधि दो हफ्ते रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण होता है। कापड़ी ने कहा कि बजट सत्र के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार अंकिता हत्याकाण्ड, प्रदेश में चरमराती स्वास्थ्य एव व्यवस्था कानून व्यवस्था खनन नीति समेत कई जन मुद्दो पर सरकार को सदन के माध्यम से सचेत करने का काम करेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com