April 29, 2024

बड़ी ख़बर:टिहरी से प्रीतम सिंह होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, बहुगुणा की घर वापसी बरकरार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह टिहरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक में प्रीतम का नाम फाइनल किया गया। इससे पहले पौड़ी सीट पर मनीष खंडूड़ी और अल्मोड़ा सीट पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का नाम तय हो चुका है।  हालांकि इनके नामों की  औपचारिक घोषणा होली के बाद ही होगी। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अब तक फैसला नही हो पाया है। होली के बाद ही स्थिति साफ होने की उम्मीद है। उधर टिहरी सीट पर बिजय बहुगुणा को लेकर भी कांग्रेस में काफी मंथल चला। यूपीए चैयरमेन सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद दो दिन पूर्व यह तय हो गया था कि टिहरी से पूर्व कांग्रेसी नेता विजय बहुगुणा को ही उम्मीदवार बनाया जायेगा, लेकिन हरीश रावत और प्रीतम सिंह इस बात के लिए तैयार नही थे, जिसके बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अंतिम निर्णय के लिए छोड दिया गया। राहुल गांधी ने भी दोनों नेताओं से दो टूक कहा कि उन्हें चुनाव जीतना है इसके लिए वह ही तय करें की बहुगुणा को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए या नही। जिसके बाद यह तय किया गया कि बहुगुणा के घरवापसी का रास्ता तो खुला रहेगा, लेकिन उन्हें प्रत्याशी नही बनाया जायेगा।

बुधवार रात सवा आठ बजे से 10 जनपद में कांग्रेस सीईसी की बैठक शुरू हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शामिल हुए। पौने दस बजे तक सभी सीटों पर मंथन किया गया। सूत्रों ने बताया कि राहुल ने प्रीतम के चुनाव न लड़ने के अनुरोध को खारिज कर दिया। अनुग्रह ने भी प्रीतम के नाम की ही पैरवी की। राहुल ने  कहा कि चूंकि चुनाव जीत के लिए लड़ा जा रहा है इसलिए प्रीतम को ही जिम्मेदारी लेनी होगी। हाईकमान का स्पष्ट आदेश देख प्रीतम ने टिहरी से चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया।


अब राहुल करेंगे हरिद्वार और नैनीताल सीट पर फैसला


हरिद्वार और नैनीताल सीट पर राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की वजह से पेच फंसा हुआ है। यही वजह है कि तीन दिन की मशक्कत के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी फाइनल नहीं कर पा रही है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को चर्चा के दौरान इन दोनों सीट पर विस्तार से चर्चा हुई। दरअसल रावत का नाम आब्जर्वर ने हरिद्वार सीट के लिए भेजा है और पूर्व सांसद महेंद्र पाल का नैनीताल से। नैनीताल से भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी के मैदान से हटने के कारण सियासी समीकरण बदल गए हैं। बदले हालात में रावत नैनीताल से चुनाव लड़ना चाहते है पर इंदिरा आब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार ही प्रत्याशी चाहती हैं। हरीश और इंदिरा के मतभेद को देखते हुए हाईकमान भी फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया, रावत के कद को देखते हुए हाईकमान उनकी अनदेखी नही करना चाहता और इंदिरा को भी नाराज नहीं करना चाहता। ऐसे में नेताओं ने अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पाले में डाल दी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com