May 5, 2024

देहरादून जिले में तकरीबन 6 लाख 88 हजार मतदाताओं ने नहीं किया मतदान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया है। पहले चरण में ही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत में काफी अंतर आया है। इस साल उत्तराखंड में 55.89 फीसदी मतदान हुआ। ये पिछले लोकसभा चुनाव से 6 फीसदी कम है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग परसेंटेज पर सियासत भी गर्म हो गई है।

देहरादून जिले की बात करें तो जिले अन्तर्गत कुल मतदाता 15,56,910 है, जिनमें पुरूष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665, ट्रांस्जैंडर मतदाता 76 है। जनपद में कुल 8,68,254 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जनपद में पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत् जबकि महिला मतदाताओं 56.24 प्रतिशत् मतदान किया। वंही ट्रांस्जेण्डर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभावार मतदान

चकराताः विधानसभा चकराता (अजजा), में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत् रहा। जिनमें पुरूष 54.70 प्रतिशत् तथा महिला 47.69 प्रतिशत् मतदान किया।
विकासनगरः विधानसभा विकासनगर में कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 65.04 प्रतिशत् तथा महिला 64.34 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 22.22 प्रतिशत् मतदान किया।

सहसपुरः विधानसभा सहसपुर में कुल मतदान 63.56 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 63.08 प्रतिशत् तथा महिला 64.07 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 8.33 प्रतिशत् मतदान किया।

रायपुरः विधानसभा रायपुर में कुल मतदान 54.99 प्रतिशत् रहा जिनमें पुरूष 53.85 प्रतिशत महिला 56.23 प्रतिशत् मतदान किया।

राजपुरः विधानसभा राजपुर रोड (अजा) में कुल मतदान 50.54 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 51.28 प्रतिशत तथा महिला 49.74 प्रतिशत, व ट्रांस्जैण्डर 38.46 प्रतिशत् मतदान किया।

कैंटः विधानसभा देहरादून कैन्टोमेंट में कुल मतदान 51.73 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.12 प्रतिशत् तथा महिला 52.40 प्रतिशत् मतदान किया।

मसूरीः विधानसभा मसूरी में कुल मतदान 54.8 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 53.70 तथा महिला 54.48 प्रतिशत, व ट्रांस्टजैण्डर 36.36 प्रतिशत् मतदान किया।

धर्मपुरः विधानसभा धर्मपुर में कुल मतदान 51.81 प्रतिशत् मतदान रहा, जिनमें पुरूष 50.82 प्रतिशत् तथा महिला 52.93 प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 33.33 प्रतिशत् मतदान किया।

डोईवालाः विधानसभा डोईवाला में कुल मतदान 60.52 र्प्रतशत् रहा, जिनमें पुरूष 59.33 प्रतिशत् तथा महिला 61.75 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 25 प्रतिशत् मतदान किया।

ऋषिकेशः विधानसभा ऋषिकेश में कुल मतदान 53.08 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.79 प्रतिशत् तथा महिला 54.46 र्प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 50 प्रतिशत् मतदान किया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com