May 9, 2024

कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के निकट तीन आतंकी मारे गए

सेना के जवानों ने चार दिनों तक जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा निकट चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार बीते 28 मई को छह-सात आतंकियों ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिलने पर कार्रवाई शुरू की। इसमें तीन आतंकियों का सफाया कर दिया गया जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आंतकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

नगरौता कोर के अधिकारियों के अनुसार चार दिनों तक चले ऑपरेशन में आतंकियों से दो एके 47 राइफलें, एक एमआइ ए2 राइफल, एक पिस्तौल, एक यूबीजीएल के अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद किए गए। सेना अधिकारियों का कहना है कि खाद्य वस्तुओं के पैकेट पर पाकिस्तान के चिन्ह होने से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की शह पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बावजूद आंतकी घाटी में सक्रिय होने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान समर्थित घुसपैठ की भी लगातार कोशिशें हो रही हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने पिछले एक महीने में कई मुठभेड़ों में आंतकियों का सफाया किया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com