May 2, 2024

27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र में नहीं घुसे थे पाकिस्तानी विमान: धनोआ

भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा है कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में कभी नहीं आया है. बालाकोट एयर स्ट्राइक से हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था और उनका उद्देश्य हमारी सेना कैंपों को निशाना बनाना था. हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया. पाकिस्तानी वायुसेना ने हमारे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया.

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा, ‘बालाकोट हमले को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान कभी भी हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था. हमारा मकसद आतंकी शिविरों को निशाना बनाना था और उनका (पाकिस्तान) का लक्ष्य हमारा आर्मी बेस था. हम अपना सैन्य लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहे. लेकिन पाकिस्तान कभी भी नियंत्रण रेखा पार नहीं कर पाया.’

पाकिस्तानी एयर स्पेस के बंद होने पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जो उनकी समस्या है. हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी है और हवाई यातायात इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमने नागरिक हवाई यातायात को कभी नहीं रोका है.

उन्होंने कहा, ‘हमने सिर्फ 27 फरवरी 2019 को ही हमने श्रीनगर हवाई क्षेत्र को 2-3 घंटे के लिए बंद किया था जबकि बाकी हिस्सों को लेकर पाकिस्तान से कोई तनाव की बात नहीं थी, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बड़ी है.’ करगिल वॉर पर धनोआ ने कहा कि हमारे हमले का उद्देश्य अपने संकल्प और क्षमता को दिखाना था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com