May 6, 2024

स्टरलाइट फ्लांट के विस्तार पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें

तमिलनाडु में मंगलवार को हुई पुलिस गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बंदरगाह शहर तूतीकोरिन में एक स्टरलाइट प्लांट (तांबा गलाने वाले संयंत्र) को स्थायी रूप से बंद कराने की मांग कर रहे हजारों लोग हिंसक प्रर्दशन पर उतर आए। थूथुकुडी में धारा 144 लागू है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं मद्रास हाईकोर्ट के मदुरै पीठ ने स्टरलाइट कंपनी के विस्तार पर रोक लगा दी है। प्रदर्शनकारी तीन महीने से भी ज्यादा समय से स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। लोगों ने इस प्लांट को भूजल प्रदूषण के लिए दोषी मानते हैं। आखिर इतने समय से चला आ विरोध प्रदर्शन अचानक उग्र कैसे हो गया।

इस खबर से जुड़ी 10 बातें: 

1. मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की। पूरे दिन सरकार ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करने से मना किया और कहते रहे कि आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। हालांकि बाद में राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि 11 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने अपने बयान में कहा, “हिंसा पर काबू पाने के लिए, अपरिहार्य परिस्थितियों में, पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तूतीकोरिन भेजा गया है।”

2. ‘वेदांता’ दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से एक है। इसके मालिक बिहार के पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल हैं। मुबंई में उन्होंने ‘वेदांता’ नाम से एक कंपनी बनाई जिसे उन्होंने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कराया। वेदांता समूह की ही एक कंपनी का नाम स्टरलाइट है। स्टरलाइट तमिलनाडु के तूतीकोरिन और सिलवासा (केंद्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली की राजधानी) में ऑपरेट करती है। तूतीकोरिन वाले कारखाने में हर साल चार लाख टन तांबे का उत्पादन होता है। साल 2017 में इस कंपनी का टर्नओवर 11.5 अरब डॉलर था।

3. रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर तूतीकोरिन में करीब पांच हजार प्रदर्शनकारी एक स्थानीय चर्च में इकट्ठा हुए। स्टरलाइट संयंत्र तक रैली निकालने की अनुमित नहीं मिलने पर उन्होंने जिला कलेक्टर के दफ्तर तक रैली निकालने की मांग करने लगे।

4. पलनीस्वामी ने एक बयान में कहा, “पुलिस को सार्वजनिक जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए अपरिहार्य परिस्थितियों में कार्रवाई करनी पड़ी क्योंकि प्रदर्शनकारियों की हिंसा थम नहीं रही थी… पुलिस को हिंसा को नियंत्रित करना था।”

5. डीएमके ने हिंसा के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि लोग इतने लंबे समय तक शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने लोगों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश नहीं की। डीएमके के एमके स्टालिन ने कहा, संयंत्र को बंद कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे लोगों का साथ देने के लिए तूतीकोरिन जाएंगे।

6. सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने यहां चल रहे विरोध प्रदर्शनों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने “शांतिपूर्ण विरोध” की अनदेखी के लिए सरकार को दोषी ठहराया है। कमल हासन ने कहा, “नागरिक अपराधी नहीं हैं… वे वो लोग हैं जो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।” लोगों की मौत के लिए रजनीकांत ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रजनीकांत ने ट्वीट किया, “सरकार की बेपरवाही की वजह से हुई फायरिंग में लोंगो की मौत से मुझे दुख हुआ है।”

7. देर रात जारी किए गए बयान में, स्टरलाइट कॉपर ने अपने कर्मचारियों और प्लांट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार और अधिकारियों से अपील की। “आज तूतीकोरिन में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों की मौत पर हमें बहुत दुख और अफसोस है… स्टरलाइट कॉपर प्लांट में काम बंद है।”

8. मार्च 2013 में इस प्लांट में हुए कथित गैस रिसाव के बाद सैकड़ों लोगों को सांस लेने में कठिनाई, मतली और गले में संक्रमण का सामना करना पड़ा था। हालांकि संयंत्र को प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोपों को बंद करने का आदेश दिया गया था, फिर भी राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इसे फिर से खोलने की अनुमति दी थी।

9. उसी साल एमडीएमके प्रमुख वाइको की अगुवाई में एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए प्रदूषण के लिए संयंत्र पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। हालांकि, उस समय वेदांत समूह द्वारा संचालित स्टरलाइट ने दावा किया था कि यह प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन करता है।

10. स्टरलाइट ने 1996 में काम चालू किया था। कंपनी ने करीब 1,000 लोगों को स्थायी रूप से और करीब 2,000 लोगों को अनुबंध पर नौकरी पर रखा है। यह लगभग 25,000 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी मुहैया कराता है। प्रदूषण प्राधिकरणों के नियम पालन के मुद्दों के कारण संयंत्र करीब दो महीनों से बंद है। कंपनी का कहना है कि काम बंद रहने से अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com