May 2, 2024

सीबीआई चीफ के चयन पर कांग्रेस: यह सुनिश्चित करेंगे बीजेपी लिंक वाला कोई अधिकारी न हो नियुक्त

केंद्रीय जांच ब्यूरो के अगले प्रमुख के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जनवरी को बैठक होनी है। इस बैठक से पहले कांग्रेस नेता के बयान से सीबीआई चीफ की नियुक्ति को लेकर विवाद हो सकता है। एक कांग्रेस नेता का कहना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे देखेंगे कि कोई ऐसा शख्स सीबीआई चीफ नियुक्त न हो जाए जिसका बीजेपी से को लिंक या संबंध हो।

सीबीआई चीफ की नियुक्ति करने वाले पैनल में लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल होते हैं।

वहीं सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने भारी फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में 2जी घोटाला मामले की जांच करने वाले अधिकारी विवेक प्रियदर्शी भी शामिल हैं।

दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा से तबादला करके प्रियदर्शी को चंडीगढ़ भेज दिया गया है। हालांकि तबादले के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अदालतों के आदेश पर किसी भी मामले की जांच और निगरानी करने वाले अधिकारी अपने पद पर बने रहें। आदेश के अनुसार, तमिलनाडु में स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन गोलीबारी मामले की जांच कर रहे ए. सरवनन को मुंबई की बैंकिंग, प्रतिभूति और फर्जीवाड़ा जांच शाखा में भेजा गया है। यह शाखा हीरा व्यापारियों- नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सहित ऋण फर्जीवाड़ा करने वालों की जांच कर रही है। स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गए थे। आदेश में कहा गया है कि सरवनन स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन गोलीबारी मामले की जांच जारी रखेंगे।

इसमें कहा गया है कि सीबीआई की विशेष इकाई में तैनात प्रेम गौतम को पदमुक्त कर दिया गया है। अभी तक उनका काम सतर्कता के लिए अधिकारियों पर नजर रखना था। वह आर्थिक मामलों की जांच जारी रखेंगे। उन्हें उपनिदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। गौतम की जगह राम गोपाल को दी गई है। वह चंडीगढ़ विशेष अपराध शाखा से तबादले के बाद यहां आए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com