May 18, 2024

यूकेएसएसएसीः एलटी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बचे हुए 12 विषयों में एलटी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चुने गये अभ्यर्थियों के लिए आयोग जल्द ही अभिलेखों का सत्यापन करेगा, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।

आयोग के सचिव सुरेन्द्र रावत ने बताया कि 14 विषयों में एलटी भर्ती परीक्षा 8 अगस्त 2021 को कराई गई थी। आयोग ने पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न पत्रों के माध्यम से प्राप्त सिफारियों के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर 60 प्रतिशत और 10 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के तहत बाकी पदों के सापेक्ष, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित विज्ञा, सामान्य विज्ञान, व्यायाम, वाणिज्य, संगीत गृह विज्ञान, उर्दू और पंजाबी विषय में चयनित अभ्यर्थियो की सूची जारी की गई है।

बता दें कि एलटी भर्ती से पहले कला और फिर व्यायाम विषय के अभ्यर्थियों को याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com