May 17, 2024

मस्क के ट्विटर ब्लू बर्ड लोगो बदलते ही राॅकेट बने ये दो क्रिप्टोकरेंसी, 24 घंटे में आया 27% का बंपर उछाल, जानें वजह

एलन मस्क द्वारा ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से कुत्ता करते ही दो क्रिप्टोकरेंसी के भाव राॅकेट बन गए हैं। क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन और शिबा इनु के भाव में जबरस्त उछाल देखने को मिल रहा है। डॉगकॉइन 27 फीसदी उछलकर 0.100310 डाॅलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शिबा इनु 6.58 फीसदी चढ़कर 0.00001140 डाॅलर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि मस्क ने वेब यूजर के लिए ट्विटर के लोगो में बदलाव किया है और इसे ब्लू बर्ड से बदलकर Doge मीम कर दिया है। वेब यूजर को ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह कुत्ते की तस्वीर दिख रही है।

क्रिप्टोकरेंसी के भाव में क्यों आई जबरदस्त तेजी

मीम के तौर पर भी इस्तेमाल

डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए 2013 में बनाया गया था। इसे एक मीम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इस कुत्ते वाले फोटो को बनाने का एक उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाना भी था। मस्क के ऐसा करने के पीछे का वजह एक यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए कुछ सवाल थे। दरअसल, ट्विटर पर मस्क से एक चेयरमैन नाम के यूजर ने पूछा था कि मैं ट्विटर खरीदना चाहता हूं और उसका लोगो Dogo की तरह कर देना चाहता हूं। उस वक्त तो एलन मस्क ने उसका जवाब हँसते हुए दिया था। लेकिन आज रात करीब 1 बजे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वादा निभा दिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com